Hindi News > Technology Kunwer Sachdev, ‘The Inver
पॉवर बैकअप से लेकर सोलर सेक्टर में ऐसे हुई क्रांति, ‘द इन्वर्टर मैन ऑफ इंडिया’ ने बदली तस्वीर
1990 के दशक में, जब भारत बिजली की समस् जूझ रहा था, कुंवर सचदेव ने पॉवर बैकअप इंडस्ट्र असंगठित बाजार का तुरंत विश्लेषण किया, जो उस समय पूरी तरह से अव्यवस्थित था, जिसमें घटिया उत्पाद और लोकर प्लेयर मार्केट पर हावी थे.
Kunwer Sachdev
भारतवर्ष
‘द इन्वर्टर मैन ऑफ इंडिया’ और ‘द सोलर मैन ऑफ इंडिया जैसे कई खिताबों से नवाजे जाने वाले कुंवर सचदेव (Kunwer Sachdev) ने पॉवर बैकअप की दुनिया में क्रांति लाने का काम किया है. कुंवर सचदेव ने Su-Kam कंपनी की शुरुआत साल 1998 से की थी, जिसके साथ वो 2018 के शुरुआत तक जुड़े हुए थे. आजकल वो पॉवर बैकअप और स्टोरेज कंपनी Su-vastika Power System private Limited का मार्गदर्शन कर रहे हैं.