Kunwer Sachdev

Founder Su-kam

पेन बेचते बेचते खड़ा कर दिया 2300 करोड़ रुपये का कारोबार, जानिए कौन हैं कुंवर सचदेव

पेन बेचते बेचते खड़ा कर दिया 2300 करोड़ रुपये का कारोबार, जानिए कौन हैं कुंवर सचदेव

Authored by Deepa Pal | ET Online | Updated: 2 Oct 2024, 4:23 pm

कुंवर सचदेव सु-कैम पावर सिस्टम कंपनी के फाउंडर हैं. इस कंपनी के सोलर प्रोडक्ट्स की डिमांड आज देश-विदेशों में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कैसे कुंवर सचदेव ने पैन बेचते बेचते करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी कर दी.

Kunwer Sachdev success story

पेन बेचते बेचते खड़ा कर दिया 2300 करोड़ रुपये का कारोबार, जानिए कौन हैं कुंवर सचदेव
आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी के बारे में बताने वाले हैं, जिसने कभी-कभी घर घर जाकर पेन बेचने का काम किया था. आज इस व्यक्ति को लोग इनवर्टर मैन के नाम में जानते हैं. हम बार कर रहें हैं Su-Kam कंपनी के फाउंडर कुंवर सचदेव ( Kunwer Sachdeva) की. कुंवर सचदेव सु-कैम पावर सिस्टम कंपनी के फाउंडर हैं. इस कंपनी के सोलर प्रोडक्ट्स की डिमांड आज देश-विदेशों में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कैसे कुंवर सचदेव ने पैन बेचते बेचते करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी कर दी.

  • जब महिलाएं कमाती हैं, तो उन्हें आय सुरक्षा देकर और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए: गिरिजा सुब्रमण्यम

डॉक्टर बनने का देखा सपना

कुंवर सचदेव के पिता रेलवे में क्लर्क का काम करते थे. ऐसे में कुंवर को अपनी पढ़ाई का खर्चा पूरा करने के लिए घर घर जाकर पैन बेचना पड़ा. कुंवर के पिता की इतनी सैलरी नहीं थी कि वह तीन भाईयों को अच्छी पढ़ाई दे पाएं. पांचवी कक्षा के बाद कुंवर सरकरी स्कूल में जाने लगें. 12वीं के बाद कुंवर ने डॉक्टर बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया, लेकिन वह एग्जाम को पास नहीं कर पाएं और उनकी सपनी अधूरा ही रह गया.

10,000 रुपये के निवेश से शुरू की सु-कैम कंपनी

कुंवर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की और अपनी बैचलर के बाद कुंवर केबल टीवी कंपनी में मार्केटिंग का काम करने लगे. 2 साल तक नौकरी करने के बाद कुंवर ने सिर्फ 10,000 रुपये बचाएं. इन्हीं 10,000 रुपये से कुंवर ने साल 1988 में अपना खुद का केबल का बिजनेस शुरू किया. इस बिजनेस को कुंवर ने सु-कैम नाम दिया. 1991 में ग्लोबलाइजेशन के बाद कुंवर का टीवी केबल का बिजनेस चल पड़ा लेकिन साल 2000 में कुंवर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

2000 में कुंवर के इन्वर्टर से एक बच्चे को करंट लगने की घटना घटी. ऐसे में कुंवर ने प्लास्टिक के इन्वर्टर बनाने शुरू किए.कुंवर ने सोलर बेस्ड प्रोडक्ट बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया. आज उनकी कंपनी सोलर प्रोडक्ट्स के लिए ही काफी फेमस है. धीरे-धीरे कुंवर का कारोबार बढ़ता चला गया. आज कुंवर सचदेवा करीब 2,300 करोड़ रुपये की कंपनी Su-Kam Power Systems के मालिक हैं.

Deepa Pal के बारे में
Deepa Pal

Deepa Pal Consultant

दीपा पाल द इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं. वे एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं और इंडस्ट्री, बैंकिंग, टेलीकॉम व ट्रैवेल सेक्टर तथा पर्सनल फाइनेंस से जुड़़ी खबरें लिखती हैं. दीपा इससे पहले एबीपी डिजिटल में काम कर चुकी हैं. दिल्ली

Disclaimer: It is important to note that while Mr. Kunwer Sachdev founded Su-Kam Power Systems, he is no longer associated with the company as of 2019. Any information regarding his involvement in the company’s operations, strategies, or future plans reflects his tenure prior to that date. Therefore, any discussions or analyses of Su-Kam Power Systems should be considered in the context of his past contributions and not his current association with the company.

Scroll to Top